Uttar Pradesh

मायावती का हमला, कहा…सपा ने बदला था छत्रपति शाहू जी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम

लखनऊ, 26 जून 2025:

यूपी की राजधानी में गुरुवार को सपा ने छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती मनाई तो बसपा सुप्रीमो ने हमला बोल दिया। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा सपा सरकार ने द्वेष पूर्ण राजनीति करके छत्रपति शाहू जी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी कर दिया था।

बता दें कि गुरुवार को सपा दफ्तर में जयंती समारोह मनाया गया। इसी दौरान बसपा सुप्रीमो ने अपने एक्स हैंडल से सपा पर सवाल दागे। मायावती ने छत्रपति शाहू जी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यूपी में बसपा की अब तक चार बार रही उनकी सरकारों में ऐतिहासिक महत्व के अनेकों कार्य किए गए। जिसमें उनके नाम पर नया ज़िला, शिक्षण संस्थाओं आदि का नामकरण व भव्य स्थलों/स्मारकों आदि में उनकी प्रतिमा की स्थापना की गई।

विशेषकर दलित व पिछड़े वर्गों में समय-समय पर जन्मे ऐसे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों में राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज के आदर-सम्मान में तथा उनकी प्रेरणादायी स्मृति को स्थाई बनाने के लिए
लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज का नाम छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी किया था। जिसको दलित व पिछड़े वर्ग के बहुजनों व उनके आरक्षण के हमेशा विरोधी रही समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा उसका नाम जबरन बदलकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी कर दिया गया।

अफसोस ये है कि यूपी में सपा के बाद आयी भाजपा सरकार ने भी, इतना लम्बा समय बीत जाने के बावजूद, अभी तक भी सपा के ऐसे द्वेषपूर्ण एवं जातिवादी रवैये को, व्यापक जनहित में ज़रूरी बदलाव या सुधार नहीं किया है। छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी का असली नाम जितनी जल्द बहाल उतना बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button