लखनऊ, 12 अप्रैल 2025:
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं।
मायावती ने शनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुसलमानों का गुस्सा स्वाभाविक है। संसद में इस बिल पर लंबी बहस हुई, लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस गंभीर मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि सीएए की तरह यह भी संविधान के उल्लंघन का मामला बताया जा रहा है, फिर भी विपक्ष की चुप्पी से मुस्लिम समाज में आक्रोश और इंडिया गठबंधन में बेचैनी फैलना स्वाभाविक है।
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि देश में बहुजनों के हित, कल्याण तथा सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण के अधिकारों को निष्प्रभावी बनाने के मामले में कांग्रेस और भाजपा दोनों समान रूप से दोषी हैं। उन्होंने धार्मिक अल्पसंख्यकों को इन पार्टियों के “छलावे” से सावधान रहने की सलाह दी।
मायावती ने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में बहुजनों की स्थिति हर स्तर पर बदहाल है और भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने की छूट मिली हुई है। साथ ही, बिजली और अन्य सरकारी विभागों में बढ़ते निजीकरण को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई। मायावती ने सरकार से जनकल्याण के संवैधानिक दायित्वों को सही तरीके से निभाने की अपील की।