National

राहुल गांधी की माफ़ी पर मायावती का पलटवार, कांग्रेस पर लगाए स्वार्थी राजनीति के आरोप

नई दिल्ली | 26 जुलाई 2025

ओबीसी समाज से माफी मांगने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को “घड़ियाली आंसू” करार देते हुए कांग्रेस पर दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के शोषण का गंभीर आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस के “भागीदारी न्याय सम्मेलन” में कहा था कि वह और उनकी पार्टी ओबीसी समाज के लिए वह सब नहीं कर पाए जो करना चाहिए था। उन्होंने इसे व्यक्तिगत गलती मानते हुए देश के पिछड़े वर्गों से माफी मांगी थी और वादा किया था कि अब दोगुनी गति से उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “यह कोई नई बात नहीं है कि कांग्रेस ओबीसी समाज की राजनीतिक और आर्थिक आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही है। यह सब स्वार्थ की राजनीति है—दिल में कुछ और, जुबान पर कुछ और।”

मायावती ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के साथ दशकों से कांग्रेस का रवैया उदासीन और शोषणकारी रहा है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और अन्य जातिवादी पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इन्होंने आरक्षण को निष्क्रिय बनाने की कोशिश की और बहुजन समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से लाचार बनाए रखा।”

बसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि कांग्रेस की नीयत में हमेशा खोट रही है, और सत्ता से बाहर होने के बाद अब इन्हें ओबीसी वर्ग की याद आई है। उन्होंने बीजेपी और एनडीए पर भी दोहरे चरित्र का आरोप लगाया।

मायावती ने दावा किया कि सिर्फ बीएसपी ही सच्ची अम्बेडकरवादी पार्टी है जो इन वंचित वर्गों के हक की लड़ाई ईमानदारी से लड़ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सरकारों ने सर्व समाज के गरीबों और बहुजन वर्ग के सम्मान व सुरक्षा की पूरी गारंटी दी थी।

राहुल गांधी की माफी को लेकर सियासत अब गर्म होती जा रही है, और इससे आगामी चुनावों में जातीय समीकरणों पर असर पड़ना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button