
अनमोल शर्मा
मेरठ, 19 सितंबर 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में गुरुवार देर शाम दो समुदाय के लोगों के बीच गाड़ी निकालने को लेकर दोपहर में झगड़ा हुआ। पुलिस को सूचना देकर दोनों पक्षों ने थाने में समझौता भी कर लिया लेकिन रात में विवाद ने फिर एक बार तूल पकड़ लिया और एक समुदाय के लोगों ने फायरिंग कर दी। बताया गया कि फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लगी है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी आसिफ व चार अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है।
लोहियानगर थाना क्षेत्र जलालपुर गांव में रहने वाले मोहित सिंह व आसिफ के बीच गाड़ी निकालने को लेकर गुरुवार की दोपहर विवाद हुआ था। समाज के सम्मानित लोगों के हस्तक्षेप पर थाने में दोनों के बीच लिखित समझौता भी हो गया। इसके बाद रात आठ बजे एक बजे फिर से विवाद खड़ा हो गया। आसिफ नामक युवक अपने साथियों के साथ मोहित के पास पहुंचा और फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान वहां खड़े एक मंगल नाम के शख्स के पैर में गोली लग गई, जबकि एक अन्य युवक का पैर टूटने की बात बताई जा रही है। गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ जुट गई।
इसी दौरान घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें गांव में मची भगदड़ साफ दिख रही है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और भीड़ को शांत किया। पुलिस ने मौके से कारतूस बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने बताया कि शुरुआती विवाद के बाद दोनों पक्षों ने लिखित समझौता भी किया था, लेकिन देर रात दोबारा हमले की वजह से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है स्थिति नियंत्रण में है।