
अनमोल शर्मा
मेरठ, 3 सितंबर 2025:
यूपी के मेरठ के चर्चित नीला ड्रम हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुस्कान एक बार फिर सुर्खियों में है। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में निरुद्ध मुस्कान ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की है। उसका तर्क है कि वह इस समय पांच माह से अधिक की गर्भवती है और जेल का माहौल अजन्मे बच्चे के लिए उचित नहीं है।
मुस्कान की ओर से पेश वकील ने दलील दी है कि उसे जमानत दी जानी चाहिए ताकि वह अपने होने वाले बच्चे का बेहतर लालन-पालन कर सके। गौरतलब है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में छिपा दिया था। इस सनसनीखेज हत्या के बाद से दोनों जेल में बंद हैं।
जेल प्रशासन के अनुसार मुस्कान गर्भावस्था के चलते किसी भी प्रकार का काम नहीं करती। उसे गाइनोकॉलॉजिस्ट की सलाह पर दूध, फल और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं साहिल जेल नियमों के तहत कार्य करता है। वह बागवानी का काम देखता है।
जेल में बंद चाइनीज महिला से मुस्कान ने बढ़ाई नजदीकी
इस बीच जेल में रहते हुए मुस्कान की नजदीकियां अब चाइनीज महिला एलिस ली से बढ़ रही हैं, जिस पर 9 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी का आरोप है। भाषा की दिक्कत के बावजूद मुस्कान और एलिस इशारों के जरिए बातचीत कर रही हैं और दोनों के बीच दोस्ती गहराने लगी है।
जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने हाल ही में यह इच्छा जताई है कि उसका बच्चा जन्म लेने के बाद भगवान कृष्ण जैसा हो। हालांकि, उसका परिवार अब उससे पूरी तरह दूरी बना चुका है। जमानत की पैरवी में कोई सहयोग नहीं कर रहा।
समाज को हिला देने वाले इस हत्याकांड में अब मुस्कान की गर्भावस्था और जमानत की मांग ने नया मोड़ दे दिया है। अदालत में होने वाली अगली सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।






