Uttar Pradesh

जेल पहुंचे सांसद अरुण गोविल, बंदियों संग साहिल व मुस्कान को भी सौंपी रामायण

अनमोल शर्मा

मेरठ, 30 मार्च 2025:

यूपी के मेरठ जिले से भाजपा सांसद अरुण गोविल रविवार को जिला कारागार पहुंचे। घर-घर रामायण अभियान के तहत सांसद ने चार काउंटर पर डेढ़ हजार रामचरितमानस का वितरण किया। इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष गूंजे तो कई बंदियों ने सांसद को वेरी गुड जॉब कहकर सराहना की। जेल में साहिल व मुस्कान भी हाथों में रामायण लेने के बाद भावुक दिखाई दिये।

घर घर रामायण अभियान के तहत किया वितरण, कहा- रामायण सामाजिक आचरण की गाइड

मेरठ जेल में घर घर रामायण अभियान के तहत रामचरितमानस का वितरण कर बाहर निकले सांसद अरुण गोविल मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने जेल के भीतर किये गए वितरण कार्यक्रम और वहां के माहौल को साझा किया। उन्होंने कहा कि उनकी इंट्री होते ही है श्री राम का उद्घोष गूंजा। व्यवस्था के अनुसार चार जगह काउंटर लगाकर वितरण किया गया। महिला पुरुष सभी बंदियों ने रामायण ली। वितरण में उनकी स्वेच्छा का पूरा ख्याल रखा गया। उनसे कहा गया कि इसे पढें क्योंकि रामायण धार्मिक ग्रन्थ तो है ही। सामाजिक और पारिवारिक आचरण की गाइड भी है।

साहिल-मुस्कान ने पूरी श्रद्धा व आदर से ली रामायण

सांसद ने कहा कि बंदियों से आग्रह किया गया कि यहां आ तो गए हैं लेकिन ये कसम खाकर जाइये कि बाहर ऐसा कोई काम न करें जिससे फिर यहां आना पड़े। साहिल व मुस्कान का जिक्र करने पर उन्होंने कहा कि उनसे कोई बात नहीं हुई लेकिन दोनों ने पूरी श्रद्धा और आदर से रामायण को हाथो में लिया। यही नहीं अंदर सभी धर्मों के लोग यहां है सभी में रामायण के प्रति आदर दिखाई दिया। गांवों में वितरण के समय लोग लाइन तोड़ देते हैं लेकिन यहां बंदी बहुत अनुशासन में कतारबद्ध होकर आते रहे। सांसद ने विश्वास जताया कि यह रामायण कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बनेगी।

जेल अधीक्षक बोले, नशे का असर खत्म , मुस्कान सीखेगी सिलाई- कढाई, साहिल उगाएगा सब्जी

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि सौरभ हत्याकांड में जेल आए मुस्कान व साहिल अलग अलग बैरिक में है। दस

दिन बीत गए हैं। नशे का असर खत्म हो गया है दोनों सामान्य जीवन जी रहे हैं। उनकी दिनचर्या भी सामान्य तरीके से चल रही है। बंदियों को कोई न कोई काम करना होता है अभी ये दोनों काम नहीं कर रहे हैं लेकिन मुस्कान सिलाई कढाई सीखेगी और साहिल सब्जी उगाने का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button