अनमोल शर्मा
मेरठ, 21 दिसंबर 2024:
यूपी के मेरठ में पहली बार आज से मेरठ महोत्सव सजेगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव के मद्देनजर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 25 दिसंबर तक चलने वाले महोत्सव में स्कूली बच्चों के साथ नामी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

हर दिन सजेगी स्टार नाइट, हेमा मालिनी की भी होगी प्रस्तुति
महोत्सव में सुबह से शाम तक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। शाम 6 बजे के बाद स्टार नाइट सजेगी। पहले दिन जाने माने कवि कुमार विश्वास मंच की शान बढ़ाएंगे। महोत्सव में हेमा मालिनी, हर्षदीप कौर, नीति मोहन और महोत्सव के समापन पर शंकर महादेवन की प्रस्तुति होगी।
भामाशाह पार्क में किया गया आयोजन
मेरठ के भामाशाह पार्क में आयोजित होने वाले महोत्सव के टिकट ऑनलाइन बुक करने के साथ महोत्सव स्थल के पास से लिए जा सकते हैं। शुक्रवार को महोत्सव के लिए पूजा अर्चना की गई। इसमें ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कमिश्नर सेल्वा कुमारी, एडीजी डीके ठाकुर, डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल समेत कई लोग मौजूद रहे।
