अनमोल शर्मा
मेरठ, 25 जून 2025:
यूपी के मेरठ में गंगानगर क्षेत्र अन्तर्गत अमेहड़ा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के पास एक खेत में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय हर्ष के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
परिजनों के अनुसार हर्ष शुक्रवार शाम करीब 6 बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। हर्ष के छोटे भाई हनी ने बताया कि गांव के ही युवक साहिल ने दो दिन पहले हर्ष की पिटाई की थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हर्ष का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था, जिससे युवती का भाई साहिल नाराज था। ऐसा आरोप है कि इसी रंजिश के चलते साहिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर हर्ष की हत्या कर दी।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।