लखनऊ, 6 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ की पॉश कॉलोनी गोमतीनगर के घरों में दूध सप्लाई करने से पहले उसमें थूकने की शर्मनाक हरकत करने वाले आरोपी पप्पू उर्फ शरीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शनिवार को गोमतीनगर के विनयखंड निवासी सनातन हिंदू महासभा के अध्यक्ष लव शुक्ला के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
गोमतीनगर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी करतूत
वीडियो में देखा गया कि सुबह करीब 11 बजे शरीफ दूध की केन लेकर लव शुक्ला के दरवाजे पर पहुंचा। इधर-उधर देखने के बाद उसने केन का ढक्कन खोला और तीन बार उसमें थूका। इसके बाद वही दूध लव शुक्ला के घर में देकर चला गया। जब लव ने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो वह हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत गोमतीनगर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कॉलोनी के 15-20 घरों में करता था दूध की सप्लाई
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान चिनहट के मल्हौर निवासी पप्पू उर्फ शरीफ के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से कथित रूप से अपनी पहचान छिपाकर दूध का व्यवसाय कर रहा था। पहले वह विनयखंड क्षेत्र में ही दूध का करोबार करता था, लेकिन वहां से हटाए जाने के बाद मल्हौर से दूध लाकर गोमतीनगर के 15-20 घरों में सप्लाई कर रहा था।
घटना के बाद इलाके में नाराजगी फैल गई है। हिंदू संगठनों ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। लव शुक्ला के साथ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पलोग भी थाने पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की। गोमतीनगर के प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।