विजय पटेल
रायबरेली, 24 अक्टूबर 2025 :
प्रदेश के ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने रायबरेली जिले में ऊर्जा व नगर विकास विभाग की रुपये 27 करोड़ की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा हो या कांग्रेस किसी को भारतीय संस्कृति और सनातन की समझ नहीं है।
रायबरेली क्लब में आयोजित समारोह में मंत्री एके शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी वितरित की। कार्यक्रम में सदर विधायक अदिति सिंह, राजा राकेश प्रताप सिंह पूर्व सदस्य विधान परिषद उपस्थित रहे। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विधायक अदिति सिंह के प्रयासों से कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “छोटे मियां और बड़े मियां दोनों एक जैसे हैं, जिन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है, बस बयानबाजी से सुर्खियां बटोरना आता है। दीपक और भगवान राम पर टिप्पणी करने वाले लोग दरअसल भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा को समझ ही नहीं पाए हैं। “जो हमारी आस्था और देवी-देवताओं का अपमान करते हैं, जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी






