रायबरेली, 25 अक्टूबर 2025:
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री राकेश सचान शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। उन्होंने पहले भाजपा कार्यालय अटल भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
मंत्री सचान अमावां ब्लॉक के सिधौना कस्बे में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाना है। मंत्री ने बताया कि मिशन जल शक्ति के तहत हर घर नल-हर घर जल, दिव्यांग, विधवा और वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाएं सीधे तौर पर महिलाओं को लाभ पहुंचा रही हैं।
दीपावली के दौरान प्रदेश के 75 जिलों में लगाए गए स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को बढ़ावा देने से ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को नई ऊर्जा मिली है। अपने संबोधन में मंत्री राकेश सचान ने राजनीतिक टिप्पणी भी की। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने जा रही है और 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।






