Uttarakhand

सूर्य पर्व मेला में पहुंचीं मंत्री रेखा आर्या…मंदिर के सुंदरीकरण को मिली मंजूरी

कटारमल स्थित सूर्य मंदिर में लगा मेला, मंत्री ने की पूजा-अर्चना, कहा-पुरातत्व विभाग जल्द शुरू करेगा काम

अल्मोड़ा, 11 जनवरी 2026:

कटारमल स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में रविवार को सूर्य पर्व मेले का आयोजन हुआ। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मेले में शिरकत की और मंदिर में पूजा-अर्चना व हवन किया। यह मेला हर साल पौष माह के आखिरी रविवार को आयोजित किया जाता है।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पहाड़ों में लगने वाले मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान हैं। बेहतर सड़कों और सुविधाओं के बाद अब कटारमल सूर्य मंदिर धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग जल्द ही मंदिर के सुंदरीकरण का काम शुरू करेगा। इसके लिए बजट को मंजूरी मिल चुकी है।

राज्य सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंडके धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और प्रचार-प्रसार पर लगातार काम कर रही है, ताकि विकास के साथ-साथ विरासत को भी संजोया जा सके।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा, मंडल अध्यक्ष गणेश जलाल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र दयाल, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग हिमानी कुंडू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम पालीवाल, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष कुंदन राम, स्याही देवी मंडल महामंत्री देवेंद्र मेहरा, नरेंद्र बिष्ट, मजखाली मंडल अध्यक्ष दीपक बोरा, ग्राम प्रधान उमा देवी, वीरेंद्र चिलवाल, विपिन पाठक, गोपाल खोलिया, हरीश रौतेला, महेंद्र बिष्ट, राजू रावत, दिनेश वर्मा, नवीन आर्य समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button