
अनमोल शर्मा
मेरठ, 19 जुलाई 2025:
यूपी के मेरठ जिले में शनिवार को ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने पल्लवपुरम में कांवड़ मार्ग एवं शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान अफसरों से वार्ता कर सुविधाओं का हाल जाना और मीडिया से मुखातिब होकर सपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा जनता उन्हें नकार चुकी है इसलिए वो बौखलाहट में सरकार के अच्छे कामों पर उंगली उठाते हैं।
ऊर्जा मंत्री और मेरठ दक्षिण विधानसभा से विधायक सोमेंद्र तोमर ने कावड़ मार्ग का जायजा लिया। उन्होंने कावड़ शिविरों में की गई व्यवस्था का हाल देखा और खुद कांवड़ियों को भोजन और पानी का वितरण किया। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री सोमेंद्र ने कहा कि सपा सरकार में क्या हुआ जनता इससे बखूबी वाकिफ है। यूपी के सारे जिले माफियाओं के हवाले थे। माफिया खत्म हुए तो उनको छटपटाहट हो रही है।
मंत्री ने कहा कि जनता द्वारा समाजवादी पार्टी को नकार दिया गया है। छांगुर बाबा के सवाल पर कहा कि पिछली सरकारों से ही यह काम होते आए हैं लेकिन इस सरकार में इनको उजागर किया जा रहा है और आरोपियों को पकड़ा जा रहा है।






