
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 12 दिसंबर 2024:
यूपी के मिर्जापुर के सीओ सिटी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को डीआईजी रेंज विंध्याचल से मुलाकात की। उनसे सीओ सिटी विवेक जावला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों घंटाघर नगर पालिका परिषद में संभल हिंसा के मुद्दे पर एक कार्यक्रम के दौरान सीओ सिटी एवं शहर कोतवाली प्रभारी, वासलीगंज चौकी इंचार्ज ने दुर्व्यवहार किया था। इस मुद्दे पर सीओ के खिलाफ कांग्रेसी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
डीआईजी से मिलकर पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार सिंह पटेल, शहर के कार्यवाहक अध्यक्ष भगवान दत्त पाठक, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे, मिन्हाज अहमद, रमेश प्रजापति, राजधर दुबे, संजय दूबे, गुलाब चंद पांडे, इश्तियाक अंसारी, राजेंद्र विश्वकर्मा, राम लखन समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने कार्रवाई करने की मांग की है।