CrimeUttar Pradesh

मिर्जापुर : अपराधियों पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन… हुई ये कार्रवाई

संतोष देव गिरि

मिर्ज़ापुर 7 जनवरी 2025:

यूपी के मिर्ज़ापुर जिले में प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने 22 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया है।

ये 22 लोग हुए छह माह के लिए जिला बदर

जिला बदर किए गए अपराधियों में रमेश सिंह पटेल उर्फ सुक्खू निवासी पूर्वी पटिहटा थाना अहरौरा, आकिब अंसारी निवासी चेतगंज इमामबाड़ा थाना कोतवाली कटरा, नीरज गुप्ता उर्फ छोटई निवासी संगमोहाल रेलवे फाटक पुल के नीचे थाना कोतवाली कटरा, मोहम्मद फिरोज निवासी धनैता, थाना कछवां, द्वारिका प्रसाद बिन्द निवासी पति का पुरा नरोईया थाना जिगना, विकास निवासी भीटी थाना राजगढ़, गणेश विश्वकर्मा उर्फ अनूप विश्वकर्मा निवासी बड़ी माता इमली महादेव थाना कोतवाली शहर, ओमप्रकाश पटेल निवासी गड़बड़ा थाना लालगंज, मन्टू उर्फ आमिर सुहैल निवासी नई बाजार पोस्ट आफिस के बगल में थाना अहरौरा, राजाराम हरिजन निवासी महुवारी कलां डिहवा थाना विन्ध्याचल, अरविन्द कुमार निवासी मटिहानी थाना मड़िहान, आकाश उर्फ विक्की निवासी पतलुकियां, थाना चुनार, प्रियांशु सिंह उर्फ सूरज सिंह निवासी बरजीमुकुन्दपुर थाना पड़री, सुरेन्द्र पटेल निवासी ग्राम खैरा कलां थाना लालगंज, कल्लू शर्मा उर्फ चंचल निवासी ग्राम पचेंगड़ा, थाना अदलहाट, राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम खुलुआ थाना चील्ह, सियाराम उर्फ लवकुश निवासी बभनी थपनवा थाना मड़िहान, मोनू साहनी निवासी बालू घाट थाना चुनार, दिलीप कुमार निवासी ग्राम सोनपुर थाना अहरौरा, सतीश कुमार निवासी पथरहा, थाना पड़री, राकेश कुमार निवासी रेक्सा कलां, थाना मड़िहान और मन्नू उर्फ शशिकान्त निवासी शाहपुर चौसा, थाना कोतवाली देहात शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button