
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 10 जून 2025 :
यूपी के मिर्ज़ापुर के हलिया थाना क्षेत्र के चक कोटार गांव में सोमवार रात डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी गई। असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा का धड़ अलग कर दूर फेंक दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।
जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारियों के साथ पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को खंडित मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति स्थापित करने और अज्ञात दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
सम्राट अशोक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गौरी शंकर मौर्या की तहरीर पर अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीडीओ ने तत्काल मूर्ति स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि मौके पर नई मूर्ति स्थापित की जा रही है और शांति व्यवस्था कायम है।






