विजय पटेल
रायबरेली, 9 जनवरी 2026:
जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव में आठ दिन से लापता ढाई साल के मासूम का शव गांव के पास स्थित तालाब से मिल गया। इसी तालाब में पहले पुलिस ने गोताखोरों से मदद ली थी लेकिन कहीं सुराग न मिलने पर पम्पिंग सेट से पानी निकाला गया तो उसकी लाश अंदर ही मिली।
बताया गया कि पिछवारा गांव निवासी नागेंद्र बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी अंतिमा अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती हैं। बीते 2 जनवरी को अंतिमा अपने एक साल के छोटे बच्चे को लेकर घर से कुछ दूरी पर स्थित बाजार गई थीं, जबकि उनका ढाई साल का बड़ा बेटा अभी घर के दरवाजे पर खेल रहा था। जब अंतिमा थोड़ी देर बाद बाजार से लौटीं, तो बच्चा वहां मौजूद नहीं था।
परिजनों ने बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर जगतपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस ने भी घर के पास स्थित तालाब में गोताखोर उतारे लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार की शाम पुलिस ने गांव के पास स्थित तालाब का पानी निकलवाकर बच्चे का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।






