Uttar Pradesh

लखनऊ में बड़े आतंकी हमले की मॉक ड्रिल : सायरन बजते ही मचा हड़कंप, सीएम योगी रहे मौजूद

लखनऊ, 7 मई 2025:

लखनऊ के पुलिस लाइन मैदान में बुधवार शाम एक बड़े आतंकी हमले की आशंका पर आधारित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। शाम के 7 बजे जैसे ही सायरन बजा, मैदान में मौजूद तमाम लोग जमीन पर लेट गए। मॉक सिचुएशन के अनुसार कुछ लोग घायल हुए, जिनका तत्काल इलाज शुरू किया गया। वहीं, आगजनी के सीन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

हमले के सीन के मुताबिक उठाए गए सभी एहतियाती कदम

ड्रिल के दौरान पुलिस लाइन में ही अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था की गई। सिविल डिफेंस की टीम ने घायलों को स्ट्रेचर और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल तक पहुंचाया। इस अभ्यास में पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें सक्रिय रहीं।

सीएम योगी ने ‘जय हिंद’ के नारे के साथ दिया देशभक्ति का संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब आधे घंटे तक मॉक ड्रिल को देखा और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उनके साथ मंत्री और अफसर भी मौजूद थे। सीएम योगी ने कहा, “भारत की सेनाओं का पराक्रम आज पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है। हमें भी उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ा होना होगा। सभी संस्थाओं का तालमेल देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।” अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने ‘जय हिंद’ के नारे के साथ देशभक्ति का संदेश दिया।

लखनऊ मेट्रो भी 15 मिनट रही बंद

मॉक ड्रिल के तहत पुलिस लाइन के नजदीक लखनऊ मेट्रो के आईटी स्टेशन पर ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान एक मेट्रो ट्रेन को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया और यात्रियों को इमरजेंसी प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई।

एयर फोर्स स्टेशन बीकेटी में भी चला मॉक ऑपरेशन

पुलिस लाइन के साथ-साथ बीकेटी स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर भी अलग से मॉक ड्रिल की गई। हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते वहां मीडिया या बाहरी लोगों की एंट्री नहीं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button