
राम दशरथ यादव
लखनऊ, 18 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के कासिमपुर बिरुहा व कबीरपुर गांव के पास शनिवार शाम देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गजेन्द्र दत्त नैथानी स्मारक दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सालय खुलने से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को नेत्र चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
राजनाथ सिंह ने गजेन्द्र दत्त नैथानी को याद करते हुए कहा कि 26 वर्ष की उम्र में जब मैं विधायक बना और कार्यालय गया, तब नैथानी जी कार्यालय प्रभारी थे। उन्होंने कहा था कि यहां के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि छोटी मानसिकता वाला व्यक्ति कभी आध्यात्मिक नहीं हो सकता।
पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने नैथानी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह उनके पिता के मित्र थे। हमेशा असहायों की मदद करते थे। नैथानी जी की इच्छा थी कि गरीबों के लिए एक नेत्र चिकित्सालय स्थापित हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटी छावनी अयोध्या के महंत कमल नयन शास्त्री ने की। उन्होंने कहा कि सभी को सेवा व्रत लेना चाहिए। सेवा ही भगवान की सबसे बड़ी पूजा है। कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों को चश्मे भी वितरित किए गए।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यसभा सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, महापौर सुषमा खर्कवाल, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक अशोक वेरी सहित कई लोग मौजूद रहे।
बताया गया कि गजेन्द्र दत्त नैथानी नेत्र चिकित्सालय लगभग छह बीघे भूमि में बनाया जाएगा। यह गजेंद्र दत्त नैथानी दीनबंधु नेत्रालय ट्रस्ट एवं कल्याणम् करोति का संयुक्त उपक्रम होगा।