Barabanki City

मोंथा चक्रवात का असर : लखनऊ में दिनभर बारिश से ठंड की दस्तक, खेतों में डूबी किसानों की उम्मीदें

आसपास के जिलों में भी शाम तक होती रही बारिश, तेज हवाओं से तापमान में आई गिरावट, धान की फसल को नुकसान के डर से काश्तकार चिंतित

लखनऊ, 30 अक्टूबर 2025:

मोंथा चक्रवात का असर यूपी की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में गुरुवार को साफ तौर पर दिखा। सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट से फिजाओं में ठंडक घुल गई है, लेकिन यही बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई है।

WhatsApp Image 2025-10-30 at 5.09.57 PM
Montha Cyclone Brings Rain to Lucknow

शहर के कई इलाकों में बारिश का असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ा। वाहन रेंगते नजर आए। ग्रामीण इलाकों में किसानों की चिंता बढ़ गई। लखनऊ के साथ सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच और अन्य जिलों के किसानों का कहना है कि धान की फसल कटाई के बाद खेतों में पड़ी है। लगातार बारिश से सड़ने का खतरा मंडरा रहा है।

लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के कई इलाकों में जारी बारिश ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। किसानों का कहना है कि अगर बारिश जल्द नहीं थमी तो खड़ी फसल गिर जाएगी और भारी नुकसान तय है।

WhatsApp Image 2025-10-30 at 5.10.19 PM
Montha Cyclone brings Crops Affected

गुरुवार की सुबह भले ही बारिश ने ठंड का एहसास दिलाया हो, पर खेतों में भीगे धान के साथ किसानों की रातें अब बेचैनी में गुजर रही हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मोंथा तूफान का असर बृहस्पतिवार तक ही रहेगा, शुक्रवार से मौसम सामान्य होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button