
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 11 फरवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। उसका पति हैदराबाद में रहकर काम करता था वो यहां अपने सास ससुर के साथ रहती थी।
बाहर रहता है पति, घर में थे सास ससुर
ये घटना चिलुआताल थाना क्षेत्र की है। मजनू चौकी क्षेत्र के डोहरिया बाजार में नरायन का परिवार रहता है। उसका बेटा कारपेंटर है और हैदराबाद में रहकर काम कर रहा है। घर में उसकी पत्नी और बहू पूजा, पौत्र आठ साल का अमन व पांच साल की पौत्री राधा ही रहते थे।
जांच में आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस
सोमवार की दोपहर पूजा लगभग दो बजे अपने दोनों बच्चों अमन व राधा को साथ लेकर घर से निकली थी। इसके बाद वो घर नहीं लौटी। पूजा चिलुआताल थाना क्षेत्र में ही मानीराम रेलवे पुल के पास गोंडा की ओर से आ रही ट्रेन के आगे बेटे व बेटी संग कूद गई। तीनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद भारी भीड़ जुट गई। कुछ समय बाद तीनों की पहचान हो गई।उसके सास ससुर भी मौके पर पहुंच गए। पूजा ने बच्चों संग खुदकुशी करने का ये फैसला क्यों लिया पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल उसके पति को भी घटना की सूचना दे दी गई है।