लखनऊ, 18 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद चलते-चलते एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि आग लगने की जानकारी होते ही उसमें सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचा ली।
सराय मालीखां स्थित सीएमएस स्कूल के पास हुई इस घटना ने कुछ ही मिनटों में इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। ये सनसनीखेज हादसा देखने वाले लोग सहम गए। जानकारी के मुताबिक आई20 कार में दो लोग सवार थे। कार सामान्य गति से सड़क पर आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान वाहन के बोनट से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। संदिग्ध गंध और धुएं को देखते हुए कार सवार सतर्क हो गए और बिना देर किए वाहन रोककर बाहर कूद गए।
उनके बाहर आते ही कार में आग भड़क उठी और कुछ ही सेकंड में वह आग के गोले में तब्दील हो गई। घटना को देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। कुछ लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जबकि कई राहगीर जलती कार का वीडियो बनाते दिखे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूचना मिलते ही चौक फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। दमकलकर्मियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट सामने आई है, जिसकी पुष्टि कार चालक मोहम्मद कैफ ने भी की। हालांकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया लेकिन समय रहते कार सवारों के बाहर निकल जाने से बड़ा हादसा बच गया।






