Madhya Pradesh

MP का आनोखा चोर, माफ़ीनामा छोड़ा दुकान से 2.45 लाख रुपये चुराए, लिखा –मजबूरी है 6 महीने में लौटा दूंगा पैसे

खरगोन, 8 अप्रैल 2025

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दुकान से 2.45 लाख रुपये चुराने वाले व्यक्ति ने एक पत्र छोड़ा है, जिसमें उसने रामनवमी के दिन किए गए कृत्य, कर्ज से संघर्ष और लेनदारों द्वारा लगातार परेशान किए जाने के लिए माफी मांगी है और साथ ही छह महीने में रकम लौटाने का वादा किया है। मामले में कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक अरशद खान ने बताया कि चोरी की यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के जमीदार मोहल्ला स्थित जुजर अली बोहरा की दुकान में हुई।

इंस्पेक्टर खान ने बताया, “चोर ने एक टाइप किया हुआ पत्र छोड़ा है, जिसमें उसने दुकान के मालिक को जुजर भाई कहकर संबोधित किया है। दुकान के मालिक ने हमें बताया है कि उसने एक बैग में 2.84 लाख रुपये रखे थे, जिसमें से करीब 2.45 लाख रुपये चोरी हो गए, जबकि 38,000 रुपये बच गए। पत्र में अपराधी ने रामनवमी के दिन किए गए कृत्य के लिए माफी मांगी है।”

इंस्पेक्टर खान ने बताया, “उसने बताया कि वह पड़ोस में ही रहता है। उसने दावा किया कि उस पर बहुत सारा कर्ज है और लेनदार रोजाना उससे मिलने आते हैं। उसने लिखा कि वह चोरी नहीं करना चाहता था, लेकिन उसके पास कोई विकल्प नहीं था। उसने दावा किया कि उसने केवल उतना ही सामान लिया है, जितना उसे चाहिए था, बाकी सामान बैग में ही छोड़ दिया। उसने छह महीने में पैसे लौटाने का वादा किया है और कहा कि दुकान मालिक उसे तब तक पुलिस को सौंपने के लिए स्वतंत्र है।”

इंस्पेक्टर खान ने बताया कि व्यक्ति ने इस बात पर जोर दिया कि उसने पत्र में जो कुछ भी लिखा था, वह सब सच है। उसने यह भी कहा कि “इस समय मेरे लिए पैसे चुराना बहुत जरूरी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button