अनमोल शर्मा
मेरठ, 20 अप्रैल 2025:
यूपी के मेरठ जिले में रविवार को कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती रामपुर की रेप पीड़िता से मुलाकात की। उन्होंने शहर काजी से मुलाकात कर वक्फ कानून को लेकर चर्चा की और सरकार पर व्यंग्य मारते हुए कहा कि हिंदुओं के नाम पर सरकार बन रही है तो हिंदू संकट में कैसे हो सकता है। देश नफरत नहीं मोहब्बत से चलेगा।
इतिहास को इतिहास की तरह देखना चाहिए
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए। मोदी और ट्रम्प के रिश्तों को लेकर पंचर बनाने की बात तक उनके जवाबों में व्यंग्य का लहजा दिखा। मेरठ में ममता बनर्जी के खिलाफ हुए प्रदर्शन में दरोगा की कैप छीनने के सवाल पर कहा कि योगी जी की पुलिस की टोपी उछल रही तो योगी जी को संज्ञान लेना चाहिए मैं क्या कर सकता हूं। एक दूसरे सवाल कि प्रदेश में ममता का पुतला फूंकना मना है पर इमरान बोले, वो सर्वज्ञानी हैं किसी का भी पुतला फूंक सकते हैं। औरंगजेब और राणा सांगा की बातों को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि जो 400 साल पहले बीत गया उसको अब क्यों लेकर आ रहे हो,उन्होंने कहा इतिहास को इतिहास की तरह देखना चाहिए। जिसको समझ में आए ठीक वरना छोड़ दो। मेरठ में पतियों के कत्ल पर बोले इमरान मसूद की समाज का विघटन हो रहा है एक तरह पति को परमेश्वर कहा जा रहा है और उसी को मारा जा रहा है। इस पर प्रबुद्धजनों को समझना चाहिए।
मुद्दों से भटकाने के लिए लाया जाता है हिंदू-मुस्लिम
देश में बात बदलने का ट्रेंड चल रहा है। बात होनी चाहिए इकोनॉमी की, रोजगार सुरक्षा की लेकिन इस पर बात नहीं होती। बात हो रही है हिंदू मुसलमान की। बात बदलकर दूसरी तरफ ले जाने का ट्रेंड चल रहा है ताकि कोई सवाल न उठा सके। बंगाल हिंसा को लेकर कहा कि हिंदुओं के नाम पर सरकार बन रही तो हिन्दू संकट में कैसे है। ये देश नफरत से नहीं मोहब्बत से चलेगा। प्रदेश में जो होता है उसकी जिम्मेदारी उस प्रदेश के मुख्यमंत्री की होती है। ममता बनर्जी को देखना चाहिए कि किस तरह से वहां के लोगों को सुरक्षित महसूस कराया जाए।