CrimeMadhya PradeshNational

MP शर्मनाक : पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री का अपमान, भोपाल में असमाजिक तत्वों ने प्रतिमा पर रखे जूते

भोपाल, 3 नबंवर 2024

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे देशवासियों का सिर शर्म से झुक जायेगा। बता दे कि ताजा मामला पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के अपमान करने का सामने आया है। शहर में मिंटो हाल के पास लगी पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर कुछ शरारती तत्वों ने जूतों की माला पहना दी। इस घटना के बाद बवाल मच गया बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे और प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। दरअसल, राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेक्शन सेंटर के सामने रोटरी पर लगी पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर शनिवार की शाम शरारती तत्वों ने उनके दोनों कंधों पर जूते रख दिए। इसके साथ ही आसपास शराब की बोतले भी बरामद हुई है। जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी तो उन्होंने जमकर नारेबाजी की।

पास ही है कमिश्नर ऑफिस
आपको बता दें कि जहां पर प्रतिमा स्थापित है उसके नजदीक ही कमिश्नर ऑफिस, पुलिस कंट्रोल रूम और राजभवन स्थित है। इसके चलते यहां पुलिस का लगातार मूवमेंट बना रहता है। हालांकि इसके बावजूद पीएम की प्रतिमा के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की गई। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्दी ही इस मामले का खुलासा करने का दावा किया है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

प्रतिमा को दूध से नहलाया कांग्रेसी नेताओं ने
पूर्व पीएम की प्रतिमा के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत होने के बाद कई कांग्रेसी नेता वहां पहुंच गए। नारेबाजी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के साथ ही उन्होंने पीएम की प्रतिमा की सफाई की और दूध से नहलाया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह शर्मनाक है कोई कैसे प्रतिमा पर जूते रख सकता है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज निकाली जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button