National

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी गिरफ्तार, अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप

गाजीपुर, 4 अगस्त 2025
गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उमर पर अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने अपनी मां अफशां अंसारी के जाली हस्ताक्षर कर जब्त की गई संपत्तियों से जुड़ी एक याचिका दायर की थी।

गाजीपुर के एसपी ने जानकारी दी कि उमर ने अपनी मां के नाम से फर्जी कागजात तैयार किए, जबकि उनकी मां अफशां अंसारी लंबे समय से फरार हैं और उन पर ₹50,000 का इनाम घोषित है। मोहम्मदाबाद थाने में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अफशां अंसारी के खिलाफ कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें फर्जीवाड़ा, सरकारी जमीन पर कब्जा और अवैध लाभ लेने के आरोप शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि अफशां न तो पति मुख्तार अंसारी की मौत के समय सामने आईं और न ही किसी कानूनी कार्रवाई में सहयोग कर रही हैं।

बताया गया कि उमर ने मां के जाली हस्ताक्षर कर कोर्ट में संपत्ति मुक्त कराने के लिए आवेदन दिया था। इस धोखाधड़ी का पता चलने पर पुलिस ने जांच के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की। उमर को लखनऊ स्थित दारुलशफा विधायक निवास से गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की मौत मार्च 2024 में बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। हालांकि परिवार ने इसे साजिश करार दिया था। अब उमर अंसारी की गिरफ्तारी ने अंसारी परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। फिलहाल पुलिस अफशां अंसारी की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button