
सीतापुर, 10 अक्टूबर 2025 :
यूपी के सीतापुर जिले में सपा के संस्थापक स्व.मुलायम सिंह यादव को समाजवादी छात्र सभा ने डिजिटल श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एक पीडीए स्कैनर लांच किया गया। इसे स्कैन करने पर स्व.मुलायम सिंह की पूरी जीवनी सामने आ जाती है।
शुक्रवार को समाजवादी छात्र सभा ने सपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया। समाजवादी छात्र सभा की ओर से एक पीडीए स्कैनर लॉन्च किया गया। इस स्कैनर को स्कैन करते ही मुलायम सिंह यादव का पूरा जीवन परिचय, संघर्ष यात्रा और प्रेरणादायक प्रसंग स्क्रीन पर दिखाई देने लगते हैं। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने बताया कि इस डिजिटल श्रद्धांजलि का उद्देश्य युवाओं को नेताजी के संघर्ष, विचारों और समाजवादी सोच से जोड़ना है। उन्होंने कहा मुलायम सिंह यादव का जीवन संघर्ष और समर्पण की मिसाल है।
डिजिटल तकनीक के माध्यम से हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी भी उनके विचारों को जाने और उनसे प्रेरणा ले। यह पीडीए स्कैनर न केवल सपा कार्यालय में बल्कि विद्यालयों और महाविद्यालयों के बाहर भी लगाया गया है, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं नेताजी के योगदान को जान सकें। कार्यक्रम में छात्र सभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय सपाई बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।