श्रावस्ती, 14 नवंबर 2025:
श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ऐसा मंजर सामने आया जिसने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। ग्राम पंचायत कैलाशपुर के लियाकतपुरवा में एक ही घर के भीतर पति-पत्नी और तीन मासूम बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पति ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली।
परिजनों के अनुसार 35 वर्षीय रोज अली मुंबई में काम करता था और अपनी पत्नी शहनाज (30) तथा तीन बच्चों तबस्सुम (6), गुलनाज (4) और मोइन (2) के साथ वहीं रहता था। कुछ दिन पहले वह अपनी बहन की शादी का रिश्ता तय करने के लिए गांव आया था। परिवार 5-6 महीने बाद पहली बार वापस लौटा था।
शुक्रवार सुबह घर का दरवाजा देर तक न खुलने पर परिजनों को शक हुआ। कई बार आवाज देने और दरवाजा पीटने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पड़ोस की महिला राबिया को खिड़की से झांककर देखने को कहा गया। भीतर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए सामने बिस्तर पर पांचों के शव पड़े थे।
पुलिस के मुताबिक, जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बच्चों और महिला की मौत सांस रुकने से हुई, जो गला दबाने या तकिए से मुंह दबाने से संभव है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा हो सकता है। परिजनों ने भी बताया कि रोज अली और शहनाज के बीच पहले झगड़े होते थे। कुछ दिन पहले पत्नी के मायके जाने को लेकर तनाव हुआ था, जिसे घटना की वजह माना जा रहा है।






