अशरफ अंसारी
इटावा, 4 फरवरी 2025:
यूपी के इटावा जिला मुख्यालय को जल्द आधुनिक फायर स्टेशन मिलेगा। कई सुविधाओं से लैस नए भवन, आवासों व कैंटीन आदि के निर्माण पर 19 करोड़ से अधिक खर्च आएगा। बजट को मंजूरी मिलने के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को निर्माण की आधारशिला रखी।
आवास,गैराज, कैंटीन व दफ्तर का होगा निर्माण
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि लंबे समय से आधुनिक फायर स्टेशन की मांग की जा रही थी लेकिन बजट न होने की वजह से काम पूरा नहीं हो पा रहा था। अब सरकार ने आधुनिक फायर स्टेशन के बजट को मंजूरी दे दी है। इसमें कर्मचारी और अधिकारियों के लिए आवास, दमकल वाहनों के लिए गैराज बनेगा। वहीं कैंटीन के साथ कार्यालय भी बनाया जाएगा। किसी भी तरीके की कोई भी आग से जुड़ी घटना होने पर तुरंत दमकल की टीम आग पर काबू पाने का काम करेगी।
19 करोड़ से अधिक होगा खर्च
15 बीघा क्षेत्रफल में बनने वाले आधुनिक फायर स्टेशन शहर व आसपास के क्षेत्र के लिए तोहफा होगा। इस पर 19 करोड़ 48 लाख का खर्च आएगा। अभी तक फायर स्टेशन पुलिस लाइन के पीछे बने स्थान से संचालित हो रहा है। मंगलवार को एसएसपी द्वारा भूमि पूजन के बाद फायरकर्मी भी उत्साह में दिखाई दिए।