यूपी के फतेहपुर में ट्रेन हादसा… खड़ी मालगाड़ी से भिड़ी दूसरी, पटरी से उतर गए डिब्बे

thehohalla
thehohalla

फतेहपुर, 4 फरवरी 2025:

यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया। कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी को पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से नीचे जा गिरा।

दोनों लोको पायलट गंभीर रूप से घायल

हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर के कारण कोयला ट्रैक पर बिखर गया, जिससे फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर यातायात प्रभावित हुआ।

रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे, मालगाड़ियां रोकीं

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। हादसे के चलते कई मालगाड़ियों को रोका गया, जबकि कुछ के रूट बदल दिए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

फ्रेट कॉरिडोर पर यातायात प्रभावित

हादसे के बाद से फ्रेट कॉरिडोर पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है। रेलवे कर्मचारी ट्रैक को जल्द से जल्द साफ करने में जुटे हैं जिससे मालगाड़ियों की आवाजाही फिर से सामान्य हो सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *