हमीरपुर,4 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में नेशनल हाइवे पर सोमवार की रात दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहनों में आग भड़क उठी। क्षतिग्रस्त केबिन व गम्भीर चोटों के कारण घायल उसी में फंसे रहे। दोनों डंपरों में सवार पांच लोगों में चालक खलासी समेत तीन लोग जिंदा ही जलकर खाक हो गए।
क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे रहे सभी घायल
ये भयावह दुर्घटना कानपुर-सागर हाइवे पर हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली क्षेत्र में छिरका गांव के पास हुई। हुआ यूं कि सीतापुर सिधौली निवासी पंकज गिट्टी लादने महोबा जा रहा था। साथ मे उसका साला कपिल व खलासी अनिल भी था। इधर उन्नाव का निवासी विकास खलासी कुंवर के साथ गिट्टी लादने के बाद महोबा से लौट रहा था। छिरका के पास इन दोनों डंपर में आमने सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि एक धमाके के साथ दोनों वाहन में आग भड़क उठी। केबिन क्षतिग्रस्त हो गए थे और गम्भीर चोटों के कारण कोई भी बाहर नहीं निकल सका।
मृतकों में जीजा साले भी शामिल
आग से घिरे वाहनों को देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। हादसे के कारण काफी देर तक ट्रैफिक रुका रहा। दमकल ने आग बुझाकर झुलसे लोगों को बाहर निकाला। इसमें पंकज उसके साले कपिल व दूसरे डंपर के खलासी कुंवर की मौत हो गई। दो अन्य झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है।