
अंशुल मौर्य
वाराणसी,6 मई 2025:
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित अर्दली बाजार में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया। बारिश के बाद टूटे बिजली के तार से फैले करंट ने एक ही परिवार के तीन लोगों – राजेंद्र जायसवाल (60), उनके बेटे सोनू जायसवाल (30), और बहू प्रीति जायसवाल (28) – की जान ले ली। हादसे में मासूम शिवांगी (6) और नैन्सी (4) अनाथ हो गईं और घर में अब सिर्फ उनकी बीमार दादी दुर्गा देवी और मानसिक रूप से अस्वस्थ चाचा दिनेश बचे हैं।
पुलिस के मुताबिक, छत से लटका एक बिजली का तार सोमवार रात आई आंधी के दौरान टूटकर घर के सामने लोहे की तार पर गिर गया। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे प्रीति कपड़े सुखाने बाहर गईं और गीले कपड़े डालते ही करंट की चपेट में आ गईं। उन्हें बचाने दौड़े पति सोनू और फिर पिता राजेंद्र – दोनों भी तार को छूते ही झुलस गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त सोनू की दोनों बेटियाँ स्कूल में थीं। लौटने पर जब उन्होंने मम्मी-पापा को आवाज़ दी, तो सामने पड़े निर्जीव शरीर देख बच्चियाँ फूट-फूट कर रोने लगीं। मासूम नैन्सी ने मां को जगाने की कोशिश की, बोली, “मम्मी, तुम सो रही हो? दूध लाओ, हम और दीदी आ गए!” मोहल्ले में मातम का माहौल है और हर कोई इस परिवार के टूट चुके भविष्य को लेकर व्यथित है।
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए जिम्मेदार टूटे तार और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। चार साल पहले भी इसी घर में करंट लगने से एक सदस्य की मौत हुई थी। अब, प्रशासन पर यह जिम्मेदारी है कि वह इस दर्दनाक त्रासदी की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।






