लखनऊ, 25 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी में जुमे की नमाज के बाद शिया सुन्नी दोनों समुदायों ने धर्म गुरुओं की अगुवाई में पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। आतंकवाद को कोसते हुए मर्दाबाद के नारे गूंजे और पाकिस्तान का प्रतीकात्मक झंडा भी जलाया गया।
मौलाना खालिद रशीद ने कहा, पाक के डिफेंस मिनिस्टर का बयान शर्मनाक, भारत जवाब दे
राजधानी में जुमे की नमाज पढ़कर ऐशबाग ईदगाह में नमाजी काली पट्टी बांधे हुए पहुंचे। यहां लोग ‘पहलगाम के दोषियों को सजा दो’ ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के पोस्टर हाथ में लेकर नारेबाजी कर रहे थे। लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि सरकार कड़े से कड़े कदम उठाए ताकि मारे गए लोगों को इंसाफ मिल सके। पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर का मीडिया में आया ये बयान कि उनका मुल्क आतंकवाद की फंडिंग कर रहा है इससे हिंदुस्तान द्वारा शुरू से ही लगाए जा रहे आरोपों पर मुहर लगी है। ये शर्मनाक और घिनौनी हरकत है भारत इसका जवाब दे।
मौलाना कल्बे जवाद बोले…हमें आपस मे लड़ाने वाला दोस्त नहीं पाकिस्तानी एजेंट होगा
इधर शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने आसफी इमामबाड़े में प्रदर्शन की अगुवाई की यहां भी मुस्लिम समुदाय में पाकिस्तान के लिए जबरदस्त गुस्सा दिखाई दिया। लोग हाथ में ‘हम पहलगाम के शहीदों के साथ हैं’, ‘शहीदों को सलाम’ लिखे पोस्टर लिए थे। पाकिस्तान आर्मी मर्दाबाद के नारे लगे वहीं मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि हिंदुस्तान में रहकर जो हिन्दू मुस्लिम को लड़ाएगा वो पाकिस्तानी एजेंट कहा जायेगा। वो हिंदुस्तान का दोस्त कत्तई नहीं कहा जायेगा।
गुस्साए युवाओं ने फूंका पाकिस्तान का झंडा
यहां आसफी इमामबाड़े के पास ही गुस्साए मुस्लिम युवाओं ने पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्से का इजहार करते हुए पाकिस्तान का प्रतीकात्मक झंडा भी जलाया। इस दौरान दोनों जगह पुलिस के आला अफ़सर व भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा।