नई दिल्ली, 10 फरवरी 2025
दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुस्तफाबाद से नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने रविवार को कहा कि वह पद की शपथ लेने के तुरंत बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर “शिव पुरी” या “शिव विहार” रखेंगे।
बिष्ट ने हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनावों में मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र मुस्तफाबाद में आप उम्मीदवार अदील अहमद को 17,500 से अधिक मतों के बड़े अंतर से हराकर निर्णायक जीत हासिल की ।
बिष्ट ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैं इस क्षेत्र का नाम मुस्तफाबाद से बदलकर शिव पुरी या शिव विहार रखूंगा। मैंने पहले भी यह कहा है। मैं यह समझने में असफल हूं कि राजनीतिक दल मुस्तफाबाद नाम को बरकरार रखने पर क्यों अड़े हुए हैं। हिंदुओं के मुख्य निवास वाले क्षेत्र का नाम शिव पुरी या शिव विहार क्यों नहीं रखा जा सकता है? लोग ‘मुस्तफा’ नाम से परेशान हैं और इसे बदला जाना चाहिए। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा हो । “उल्लेखनीय है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थित मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र, राष्ट्रीय राजधानी में 2020 में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक था।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से चार बार के भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को 2025 के दिल्ली चुनाव के लिए कपिल मिश्रा की जगह टिकट दिया गया है। पार्टी ने बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से मैदान में उतारा है।
शुरुआत में इस फैसले से नाराज बिष्ट ने कहा था कि वह किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे और करावल नगर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
वरिष्ठ नेता ने कहा, “भाजपा सोचती है कि वे किसी को भी मैदान में उतारेंगे और वह जीत जाएगा। यह एक बड़ी गलती है। केवल समय ही बताएगा कि बुराड़ी, करावल नगर, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंद नगरी सीटों पर क्या होगा। मैं किसी अन्य सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करूंगा।”
बिष्ट पहली बार 1998 में करावल नगर से विधायक चुने गए थे और लगातार तीन विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी सीट बरकरार रखी। हालांकि, 2015 में वे तत्कालीन आप नेता कपिल मिश्रा से हार गए। बाद में उन्होंने 2020 के चुनावों में आप के दुर्गेश पाठक को हराकर सीट फिर से हासिल की।