
अनमोल शर्मा
मुजफ्फरनगर, 30 जून 2025:
यूपी के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 55 साल के बुजुर्ग को छेड़खानी करना भारी पड़ गया। आरोप है कि रियाज नाम के इस शख्स ने एक युवती को बीच रास्ते में ‘बैड टच’ किया, जिसके बाद लड़की ने बिना एक पल गंवाए बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर उसकी धुनाई कर दी। पूरा मामला पास की एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और करीब 50 CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी रियाज (निवासी पान मंडी, कोतवाली नगर) को सिटी सेंटर के बाहर से धर दबोचा। पूछताछ में उसने माना कि पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन कोई शिकायत नहीं करता था, इसलिए बचता रहा। इस बार उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। अब आरोपी सलाखों के पीछे है और उस पर 170 बीएनएस के तहत कार्रवाई हो रही है।