
अनमोल शर्मा
मुजफ्फरनगर, 2 अप्रैल 2025:
यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद के छपार क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार की आमने से अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं और दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में मृतकों की पहचान खुशनुमा, सानिया, तुबा और मिराह के रूप में हुई। जुनैद और फरमान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।
रिश्तेदारी में ईदी देने जा रहे थे परिवार के लोग
कार सवार लोग मेरठ से देवबंद के थितकी गांव में अपने रिश्तेदारों को ईदी देने जा रहा थे। थितकी गांव के प्रधान गुलबहार ने प्रशासन से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना लाइट के चल रही थी जिसके कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।