Uttar Pradesh

मुजफ्फरनगर : शुकतीर्थ के संत समागम में पहुंचे सीएम योगी, संतों के आदर्शों को बताया मार्गदर्शक

अनमोल शर्मा

मुजफ्फरनगर, 11 जून 2025:

यूपी के मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ में संत स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की पुण्यतिथि पर बुधवार को आयोजित भव्य संत समागम एवं सत्संग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्य संतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि इन संतों ने समाज को एकता और जागरूकता की राह दिखाई।

सीएम योगी ने कहा कि मध्यकाल में जब देश पराधीनता की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, तब संत रविदास जी ने समाज को नई चेतना और दिशा प्रदान की। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसे प्रेरणादायक विचार दिए, जो आज भी मानव जीवन में पवित्रता और समरसता का प्रतीक हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि संत रविदास के गुरु संत रामानंद ने सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए कहा था “जाति-पाति पूछे नहिं कोई, हरि को भजे सो हरि का होई।” सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि संत रविदास के विचारों से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद सरकार ने 21 करोड़ लोगों को अन्न उपलब्ध कराया।

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आजादी के बाद की पूर्ववर्ती सरकारों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘पंच तीर्थ’ का निर्माण कराकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।

शुकतीर्थ के गौरव का उल्लेख

मुख्यमंत्री ने शुकतीर्थ की ऐतिहासिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह भूमि 5000 वर्षों से भी अधिक पुरानी है और आज भी यहां आने वाला व्यक्ति अपने इतिहास की गहराई को महसूस करता है। उन्होंने कहा कि भागवत भूमि का यह क्षेत्र आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र रहा है।

घोषणाएं : संत घाट और सत्संग भवन का निर्माण

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कई विकास कार्यों की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में सतगुरु समनदास महाराज, स्वामी ज्ञान भिक्षुक महाराज और अन्य पूज्य संतों के नाम पर घाटों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा शुकतीर्थ में रास्तों के चौड़ीकरण, पार्क और एक भव्य सत्संग भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है। संत रविदास जी की मूर्ति भी तीर्थ स्थल पर स्थापित की जाएगी।

आश्रम के मुख्य द्वार का किया लोकार्पण

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतगुरु समनदास महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और आश्रम में जाकर समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले सीएम योगी ने संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी सतगुरु समनदास जी आश्रम के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button