अलीगढ़ | 17 अप्रैल 2025
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आए चर्चित सास-दामाद प्रेम प्रसंग मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। सास अपना देवी ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “सारे फसाद की जड़ मेरी बेटी शिवानी है।” उसने कहा कि पहले तो बेटी ने ही उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उस पर शक करने लगी।
अपना देवी ने कहा कि उसने ही अपनी बेटी का रिश्ता राहुल से तय कराया था, लेकिन शिवानी उसे राहुल से बात करने से मना करती थी। धीरे-धीरे घर में कलह बढ़ती गई। अपना देवी ने दावा किया कि उसके पति जितेंद्र ने भी उस पर गलत आरोप लगाए, शराब पीकर मारपीट करता था और बार-बार कहता था कि उसका राहुल से अवैध संबंध है।
अपना देवी ने बताया कि राहुल ही वो इंसान था जिससे वह अपनी बातें साझा कर पाती थी। पति और बेटी के अत्याचारों से तंग आकर उसने राहुल से अपने दिल की बात कही। फिर दोनों ने साथ भाग जाने का फैसला किया और मुजफ्फरपुर चले गए। नेपाल बॉर्डर पहुंचने पर जब उन्हें पता चला कि पुलिस उनकी तलाश में है, तो उन्होंने खुद ही सरेंडर करने का फैसला लिया।
राहुल ने भी अपनी बात रखी। उसने कहा कि अपना देवी का पति उसे लंबे समय से टॉर्चर करता था और वो सिर्फ उसका साथ दे रहा था। राहुल ने यह भी कहा कि यदि अपना देवी तैयार हो तो वह उससे शादी करने के लिए भी राजी है।
वहीं, अपना देवी का कहना है कि वह राहुल के साथ ही रहना चाहती है, चाहे शादी हो या नहीं। उसका साफ कहना है कि “बस अब मुझे उसी के साथ रहना है।”
यह मामला न केवल परिवारिक तकरार का है, बल्कि समाज में रिश्तों की मर्यादा और विश्वास पर भी सवाल खड़े करता है। पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।