Uttar Pradesh

ड्यूटी जा रही महिला को निर्वस्त्र युवकों ने घेरा… खेत में खींचने की कोशिश, ड्रोन से तलाश जारी

अनमोल शर्मा

मेरठ, 31 अगस्त 2025

यूपी के मेरठ जिले में घर से ड्यूटी घर जा रही महिला को जंगल वाले रास्ते में निर्वस्त्र युवकों में दौड़ा लिया और उसे करीब ही खेतों में खींचने की कोशिश की। शोर शराबे के बीच उधर से गुजर रही एक स्कूल बस के ड्राइवर व कंडक्टर को उतरकर आते देख आरोपी भाग खड़े हुए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने खेतों व आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग की वहीं ड्रोन उड़ाकर भी खोज की जा रही है।

ये घटना थाना दौराला क्षेत्र के भराला-सिवाया मार्ग पर शनिवार सुबह हुई। भराला गांव की एक महिला मेरठ के एक निजी प्रतिष्ठान में काम करती है। रोजाना वो एक ही रास्ते से पैदल आती जाती है। शनिवार को भी वो घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकली। रास्ते में जंगलनुमा व खेतों का इलाका भी पड़ता है। महिला इसी हिस्से से गुजर रही थी तभी पीछे से निर्वस्त्र होकर आए युवकों ने उसे दौड़ा लिया। कुछ दूर दौड़ाकर उसे पकड़ा फिर खेतों की ओर खींच कर ले जाने लगे।

हैरत में पड़ी डरी सहमी महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया लेकिन युवक नहीं डरे और उसे खींचना जारी रखा। इसी दौरान पास ही मौजूद एक स्कूल के स्टाफ बस चालक और परिचालक मौके पर पहुंचे, जिन्हें देख कर संदिग्ध आरोपी युवक फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के साथ खेतों में कांबिंग की। आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने ड्रोन की मदद से आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली, बावजूद इसके कोई संदिग्ध नहीं मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इस मार्ग पर निर्वस्त्र युवक महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं और उन्हें खेतों की ओर खींचने की कोशिश करते हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और महिलाएं अकेले ड्यूटी या खेतों की ओर जाने से घबरा रही हैं। एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सड़क मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई, जिसमें ऐसी कोई घटना दर्ज नहीं हुई। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में सीओ एलआईयू के नेतृत्व में सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जो लगातार निगरानी कर रही हैं। साथ ही गांव वालों से बातचीत कर संदिग्ध युवकों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button