
मुंबई | 30 जून 2025
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है। हालात इतने बिगड़ गए कि फिल्म को भारत में रिलीज तक नहीं किया गया। इसी विवाद के बीच अब दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह दिलजीत के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा – “दिलजीत ने कास्टिंग नहीं की, उन्हें जबरन निशाना बनाया जा रहा है।”
नसीरुद्दीन शाह ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जुमला पार्टी के कुछ लोग दिलजीत पर हमला करने का मौका ढूंढ़ रहे थे और अब उन्हें मौका मिल गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में किसे कास्ट करना है, इसका फैसला डायरेक्टर का होता है, न कि दिलजीत का। उन्होंने सवाल उठाया कि – “ये गुंडे चाहते क्या हैं? भारत-पाकिस्तान के लोगों के बीच आपसी बातचीत भी बंद हो जाए?”
शाह ने अपनी पोस्ट में यह भी जोड़ा कि उनके खुद के कई करीबी रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं और वे जब चाहें उनसे मिल सकते हैं, उन्हें कोई रोक नहीं सकता।
इस पूरे विवाद की जड़ है फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था, लेकिन मेकर्स का कहना है कि फिल्म की शूटिंग इस हमले से पहले ही पूरी हो चुकी थी। बावजूद इसके, जब ट्रेलर में हानिया की झलक दिखी तो बवाल शुरू हो गया।
27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर भी उपलब्ध नहीं है और भारत में इसे रिलीज नहीं किया गया। फिल्म में नीरू बाजवा भी मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन विवाद बढ़ते ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया से फिल्म के सभी पोस्ट डिलीट कर दिए।
अब देखना होगा कि नसीरुद्दीन शाह के इस बयान के बाद मामला ठंडा होता है या और गरमाता है।






