लखनऊ, 9 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) की स्पोर्ट्स टीचर जूली यादव (23) की मौत हो गई। जूली एथलेटिक्स और हॉकी दोनों में नेशनल स्तर की खिलाड़ी थी।
जानकारी के अनुसार जूली रविवार सुबह स्कूल पहुंची तो पता चला कि वह अपना मोबाइल फोन घर पर भूल गई है। फोन लेने के लिए जब वह अपनी बाइक से घर लौट रही थीं तभी पारा के मौदा मोड़ के पास सिलेंडर लदे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जूली सड़क पर गिर गई। ट्रक का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर जूली को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।
जूली एलडीए कॉलोनी सेक्टर-आई स्थित एलपीएस की प्राइमरी विंग में स्पोर्ट्स टीचर थी। उसने इसी साल अप्रैल में स्कूल जॉइन किया था। रविवार को स्कूल की आठ शाखाओं के बीच इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन था। उसकी जूली इंचार्ज थीं। जूली ने एथलेटिक्स में 400 और 800 मीटर दौड़ में नेशनल स्तर पर हिस्सा लिया था और इंडिया जूनियर हॉकी टीम में गोल्ड मेडल भी जीता था।
जूली की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके पिता अजय यादव किसान हैं और मां गुड्डी देवी गृहणी हैं। छोटा भाई अमन पढ़ाई कर रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर के दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।






