Uttar Pradesh

नवोदय विद्यालय के छात्रों का हंगामा : एसडीएम व तहसीलदार को हटाया, छुट्टी पर भेजे गए प्रिंसिपल

लखीमपुर खीरी, 22 जुलाई 2025:

यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में मितौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए वहां के करीब डेढ़ सौ छात्रों द्वारा खुद को हॉस्टल में बंद करने और आत्महत्या की धमकी देने के मामले में प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में विद्यालय के प्रिंसिपल को छुट्टी पर भेजने के साथ स्थानीय एसडीएम और तहसीलदार को वहां से हटा दिया गया है।

एडीएम की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

इसके साथ पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम एनबी सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। मालूम हो कि विद्यालय के लगभग डेढ़ सौ छात्रों ने सोमवार को प्रधानाचार्य पर अनियमितता और दुर्व्यवहार के आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप खुद को हॉस्टल में बंद कर लिया था।

उन्होंने अपनी मांगें पूरी न होने पर आत्महत्या करने की धमकी दी। छात्रों ने वीडियो के माध्यम से अपनी बात रखी। जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन छात्रों को समझाने में लगे रहे। करीब 10 घंटे बाद पुलिस की मदद से हॉस्टल के दरवाजे की कुंडी काटकर छात्रों को बाहर निकाला गया।

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाचार्य को छुट्टी पर भेजने के साथ जांच पूरी होने तक विद्यालय के उप प्रधानाचार्य को प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सौंपे हैं। इसके साथ एसडीएम मितौली रेनू मिश्रा को न्यायिक मजिस्ट्रेट गोला के पद पर भेज दिया गया। तहसीलदार ज्योति वर्मा को पलिया स्थानांतरित किया गया है। नायब तहसीलदार दिनेश कुमार को मितौली का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button