
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 25 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में नवरात्र पर्व पर खजनी स्थित मां कोटही देवी मंदिर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। घने जंगल के बीच इस प्राचीन मंदिर में मां के पिंडी स्वरूप के दर्शन-पूजन का विशेष महत्व माना जाता है।

गोरखपुर मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर रुद्रपुर के खजनी कस्बे के मां कोटही देवी प्राचीन शक्ति पीठ मंदिर में गुरुवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। यहां भक्तों का मानना है कि जो भी सच्चे मन से मां से मन्नत मांगता है, उसकी हर इच्छा पूरी होती है। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि हर साल नवरात्रि में यहां आकर पूजा-अर्चना करने से मन को शांति मिलती है। एक स्थानीय भक्त ने कहा, “मां से जो भी मांगा है, वो कभी अधूरा नहीं रहा।”
शक्ति पीठ के रूप में प्रसिद्ध इस देवी मंदिर में चैत्र व शारदीय नवरात्र भर मेले जैसा माहौल रहता है।मान्यता है कि थारू जनजाति के लोगों ने इस पिंड स्वरूप को स्थापित किया था। नवरात्र पर मंदिर में कलश स्थापना धूमधाम से की जाती है। प्रत्येक दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक अनुष्ठान किये जाते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने विशेष इंतजाम किए हैं। सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।






