विजय पटेल
रायबरेली, 30 अक्टूबर 2025:
रायबरेली की सदर तहसील में गुरुवार को आयोजित एक बैठक के दौरान नायब तहसीलदार रमाशंकर मिश्रा भावुक हो गए और फूट-फूट कर रो पड़े। यह बैठक तहसील सभागार में अधिवक्ताओं और राजस्व अधिकारियों के बीच हुई थी, जिसमें तीन दिन पुरानी एक विवादित घटना को लेकर चर्चा की जा रही थी।
मामला सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार रमाशंकर मिश्रा से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले वे गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के बथुआ खास गांव में राजस्व और पुलिस टीम के साथ एक पट्टा आवंटी को कब्जा दिलवाने गए थे। इसी दौरान दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता अनिल यादव ने उन्हें फोन कर अपशब्द कहे और गाली-गलौज की थी।
इस घटना की जानकारी जैसे ही तहसील के अन्य अधिवक्ताओं को हुई, मामला तूल पकड़ गया। इस विवाद को सुलझाने के लिए सदर तहसील सभागार में सेंट्रल बार अध्यक्ष राकेश तिवारी, कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, महामंत्री रामेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार शमीम अहमद और आरोपी अधिवक्ता सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। इसी बीच अधिवक्ता द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार का जिक्र करते हुए नायब तहसीलदार रमाशंकर मिश्रा भावुक हो उठे और फफक-फफक कर रो पड़े। यह दृश्य देख सभा में मौजूद लोग भी भावुक हो गए और उन्हें दिलासा देते रहे। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तहसील प्रशासन ने फिलहाल मामले की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है।






