
नई दिल्ली, 25 जून 2025
भारतीय स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा का जलवा जारी है। मालूम हो कि हाल ही में उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर के प्रदर्शन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद पेरिस डायमंड लीग जीती थी। अब उन्होंने अपना यही प्रदर्शन जारी रख, ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीता लिया है।
मंगलवार को हुए इवेंट में नीरज ने 85.29 मीटर का थ्रो कर खिताब अपने नाम किया। छह प्रयासों में दो फाउल करने वाले नीरज ने बाकी चार प्रयासों में सिर्फ 80 मीटर ही भाला फेंका। उन्होंने क्रमश: 83.45, 85.29, 82.17 और 81.01 मीटर भाला फेंका। दक्षिण अफ्रीका के डग स्मिथ ने 84.12 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। वहीं इस प्रतियोगिता में पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (83.63 मीटर) ने कांस्य पदक जीता।
27 वर्षीय चोपड़ा की यह इस सीजन की तीसरी जीत थी, जिससे उनका लगातार 24 बार शीर्ष दो में रहने का सिलसिला आगे बढ़ गया। इस महीने की शुरुआत में पेरिस डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा इस समय शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, चोपड़ा दोहा में हासिल किए गए 90 मीटर के आंकड़े को दोहरा नहीं पाए। नीरज अगले महीने की 5 तारीख को बेंगलुरु में क्लासिक इवेंट में हिस्सा लेंगे।






