सीतापुर, 18 दिसंबर 2025:
सीतापुर में एक नई दुल्हन के गृह प्रवेश के दौरान की गई अमानवीय हरकत का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मिरदही टोला का बताया जा रहा है, जहां कथित तौर पर दूल्हा-दुल्हन की नजर उतारने के नाम पर सुअर के बच्चे की बलि दी गई। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमी ने केस दर्ज कराया है।
मिरदही टोला में रहने वाले इस घर मे दुल्हन जब ससुराल पहुंची, उसी समय घर के बाहर यह काम किया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग दूल्हा-दुल्हन के सामने एक सुअर के बच्चे को पकड़ते हैं। इसके बाद एक युवक उसे दुल्हन की नजर उतारने के बहाने घुमाता है और फिर उसे बार-बार जमीन पर पटक दिया जाता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। बाद में सुअर के बच्चे को घर के आंगन में पहले से खोदे गए गड्ढे में दफना दिया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद पशु प्रेमी और एनिमल वेलफेयर प्रतिनिधि विकेंद्र कुमार (निवासी बदायूं) ने शहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। विकेंद्र का कहना है कि इस तरह की क्रूरता न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि मानवीय मूल्यों के भी खिलाफ है।
विकेंद्र कुमार का आरोप है कि उन्होंने घटना के दिन ही पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यदि उसी दिन कदम उठाए गए होते, तो शायद एक बेजुबान जान बच सकती थी।
सीओ सिटी विनायक गोपाल भोसले ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। फिलहाल मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।






