नोएडा,27 दिसंबर 2024
ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए नए साल पर एक बड़ी सुविधा का ऐलान हुआ है। एलजी गोल चक्कर से देवला तक लोहिया नाले की पटरी पर रोड बनाने का काम शुरू हो चुका है। इस नए रास्ते से ग्रेनो वेस्ट और जीटी रोड तक कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। करीब 3 किलोमीटर लंबा यह रास्ता 6 महीने में तैयार होने की उम्मीद है। इसके बन जाने से वाहन चालकों को घंटा चौक और सूरजपुर कस्बे में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। साथ ही, यह रास्ता दादरी, गाजियाबाद और नॉलेज पार्क जैसे इलाकों को भी सीधे जोड़ देगा, जिससे आवाजाही में समय और दूरी की बचत होगी।
इस परियोजना के तहत नाले की पटरी पर कंक्रीट रोड, हरे-भरे स्थान, सैरगाह, साइकिल ट्रैक और पैदल यात्री पथ भी बनाए जाएंगे। 23 किलोमीटर लंबे लोहिया नाले का सौंदर्यीकरण करने पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भविष्य में यह रोड हिंडन नदी पर पुल बन जाने के बाद नोएडा सेक्टर-142 और एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगी। इससे नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेनो वेस्ट और आसपास के इलाकों से जाने वाले यात्रियों को परी चौक तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे जाम और समय दोनों की समस्या हल हो जाएगी।