Raebareli City

रायबरेली: निफ्ट ने मनाया 14वां दीक्षांत समारोह…141 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां

फैशन जगत के विशेषज्ञों ने रचनात्मकता और तकनीक के संतुलन पर दिया जोर, उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मिले सम्मान में स्टूडेंट ऑफ द ईयर जयश्री जायसवाल बनीं

विजय पटेल

रायबरेली, 8 नवंबर 2025:

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) रायबरेली का 14वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर एनआईएफटी के 40 वर्ष पूरे होने का भी उत्सव मनाया गया। निदेशक प्रो. डॉ. जोनाली डी. बाजपेयी ने सालाना रिपोर्ट में संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों और उद्योग सहयोग पर प्रकाश डाला।

समारोह के मुख्य अतिथि गणेश सुब्रमणियन सीईओ, स्टाइलुमिया ने कहा कि फैशन का भविष्य तकनीक और जिम्मेदारी से जुड़ी रचनात्मकता में है। विशिष्ट अतिथि अंजलि शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा, डिज़ाइन का मूल भाव संवेदना और संबंध है। समारोह में इस वर्ष 141 विद्यार्थियों को पांच विभागों से उपाधियाँ प्रदान की गईं। इसमें फैशन मैनेजमेंट (28), फैशन एवं लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ (28), फैशन कम्युनिकेशन (27), फैशन डिज़ाइन (33) और लेदर डिज़ाइन के 25 छात्र शामिल रहे।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इसमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर जयश्री जायसवाल को, असाधारण सेवा पुरस्कार एम. हेमनाथ, श्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन का पुरस्कार अर्जुन शुक्ला, देविना विजयवर्गिया, पुनीत कुमार, मेहरूख फातिमा, विदुषी गुप्ता को मिला। निदेशक डॉ. बाजपेयी ने कहा कि एनआईएफटी रायबरेली के स्नातक भारत की रचनात्मक ऊर्जा के प्रतीक हैं और वे संस्थान की उत्कृष्टता को वैश्विक मंच तक ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button