लखनऊ 17 जुलाई 2025:
यूपी के जिलों में तैनात डीएम व एसपी को अपने सीयूजी नम्बर वाला फोन अर्दली और ड्राइवर को पकड़ा देने की आदत सुधारनी होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि सीयूजी पर आने वाली कॉल को डीएम व एसपी खुद रिसीव करें। समस्या सुनें और कैम्प आफिस से अधिक समय कार्यालय को दें। सीएम ने ये भी कहा कि कॉल रिसीव की जा रही है इसकी टेस्ट कॉल से पड़ताल भी होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार जन सुनवाई और समस्याओं के निस्तारण को लेकर गम्भीर है। जिलों में डीएम व एसपी के कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। डीएम और एसपी अपने सीयूजी नम्बर पर आने वाली हर फोन कॉल को खुद रिसीव करें और उसका जवाब जरूर दें। इस आदेश पर तत्काल प्रभाव से अमल शुरू कर दें। एक सप्ताह में सीएम आफिस से टेस्ट कॉल की जाएगी और जांचा जाएगा कि आदेश का पालन हो रहा या नहीं। सीएम ने कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई करने के लिए आला अधिकारियों को भी निर्देश दिए है।
जिले में तैनात अधिकारी अपने कैम्प ऑफिस की अपेक्षा कार्यालय में अधिक से अधिक समय दें। अपनी समस्या लेकर आने वाले फरियादी से मर्यादित व्यवहार करें। समस्या सुनें और स्थाई समाधान का प्रयास करें। सीएम योगी ने कहा है कि सरकार जनता के लिए है, ऐसे में जनता की सुविधा, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।