
नोएडा,14 नवंबर 2024
नोएडा में इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स प्रॉजेक्ट की देरी को लेकर यूपी सरकार गंभीर हो गई है। नोएडा अथॉरिटी अब परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए अर्जेंसी क्लॉज लगाने पर विचार कर रही है, ताकि जमीन अधिग्रहण में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके। परियोजना के निर्माण में करीब 2.5 हेक्टेयर जमीन पर विवाद है। सेक्टर-151A में बन रहे इस गोल्फ कोर्स का 64 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, और जून 2025 तक यह पूरा होने का लक्ष्य है। निर्माण लागत अब बढ़कर 140 करोड़ रुपये हो गई है।
अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि एक बार जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाए। इसके बाद छह महीने में यह काम पूरा कर दिया जाएगा। सिविल का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। बता दे गोल्फ कोर्स के लिए अब तक 1000 लोगों ने सदस्यता ली है। सदस्यता शुल्क से ही इसका निर्माण किया जा रहा है। एक बार काम पूरा होने पर दोबारा से सदस्यता प्रारंभ किया जाएगा।






